Uttarnari header

uttarnari

गर्म तेल गिरने से मासूम बच्ची झुलसी

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता के घोड़ानाला में एक मासूम बच्ची पर गर्म तेल गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे परिजनों ने हल्द्वानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बिंदुखत्ता के घोड़ानाला दुर्गापाल कॉलोनी के रहने वाले विनोद कुमार की लालकुआं में पोस्ट ऑफिस के पास में फॉस्ट फूड की दुकान है। रविवार देर शाम विनोद की पत्नी शांति घर पर ही दुकान के लिए मंचूरियन तल रही थी। इसी दौरान उसकी साढ़े तीन साल की बेटी भावना खेलते-खेलते किचन में पहुंच गई और अचानक गर्म तेल से भरी कड़ाई भावना के ऊपर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन परिजनों ने उसे हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें - कॉलेज से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़


Comments