उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन पहाड़ की सड़कें वाहन चालकों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं, रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार दुगड्डा क्षेत्र के अंतर्गत सेंधीखाल मार्ग से है। जहां पर एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें सवार चार युवक घायल हो गए हैं।
वहीं इस संबंध में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक पंवार ने बताया कि आज चौकी दुगड्डा पर सूचना प्राप्त हुई कि सिंधी खाल दुगड्डा मोटर मार्ग पर एक आई-20 कार गहरी खाई में गिर गयी है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी दीपक पंवार मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल का रेस्क्यू किया गया। उक्त वाहन में 04 व्यक्ति सवार थे, जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु राजकीय बेस चिकित्सालय भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि घटना में ऋषभ राणा निवासी गोकुल पुरी, दिल्ली उम्र 21 वर्ष, ऋषभ माथुर पुत्र राजकुमार माथुर, निवासी आगरा उम्र-23 वर्ष, अभिषेक पाण्डे पुत्र प्रवीण पाण्डे निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ उम्र- 29 वर्ष और आशीष गिल पुत्र सुरेश गिल, निवासी पल्लभरपुर मेरठ उम्र 22 वर्ष घायल हो गए है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मसूरी की खूबसूरती पर फिदा बॉलीवुड, इन फिल्मों, वेब सीरीज की हो रही है शूटिंग