उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। वहीं जब से उत्तराखण्ड सरकार द्वारा फिल्म नीति के तहत बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों को उत्तराखण्ड में शूटिंग की सुविधा दी गयी है। तब से उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग फिल्मों, एलबम और वैब सीरिज की शूटिंग हो रही है। यही कारण है कि बड़े बड़े फिल्म स्टार्स यहां फिल्मांकन करने पहुंच रहे है। इसी क्रम में इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में बॉलीवुड के अभिनेता राजकुमार राव अभिनीत एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे है। जहां झड़ीपानी बर्लोगंल क्षेत्र में अभिनेता राजकुमार राव के साथ फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए हैं। इसके साथ ही यहां पर रेस्टोरेंट का सेट भी लगाया गया है जहां पर राजकुमार राव एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं।
इस संबंध में फिल्म के लाइन डायरेक्टर अमित मेहता ने बताया कि फिल्म की शूटिंग देहरादून और मसूरी में की जा रही है। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और अस्सी नब्बे के दशक को दृश्य फिल्माया गया है उन्होंने कहा कि फिल्म में दक्षिण भारत के मशहूर कलाकार टीजे भानु और दक्षिण भारत के सुपरस्टार दुल्कर सलमान, सतीश कौशिक सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में है इसके डायरेक्टर राजेन्द्र डीके हैं जिन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है साथ ही स्थानीय प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है।
बता दें हाल ही में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग मसूरी में हो चुकी है। जिन में अक्षय कुमार मिथुन चक्रवर्ती, शिल्पा शेट्टी, टाइगर श्रॉफ, चंद्रचूर सिंह, भूमि पेडनेकर के साथ ही कई जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता मसूरी पहुंचकर शूटिंग कर चुके हैं। लगातार कई बड़े अभिनेता और बॉलीवुड स्टार यहां छुट्टिया मनाने भी पहुंच रहे हैं। जिससे मसूरी और आसपास के क्षेत्र के लोगों के व्यवसाय में वृद्धि हो रही है वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है।