Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : UKD कार्यालय में हुई विधान सभा चुनाव परिणाम की समीक्षा, होली की भी दी गई बधाई

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड क्रांति दल ने पदमपुर कार्यालय में बैठकर चुनाव समीक्षा की तथा जनता के निर्णय का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दल ने होली के पर्व पर जनता को होली उत्सव की बधाई दी। बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया कि कार्यकर्ता दुबारा से मनोबल व उत्साह के जनता के बीच जाएंगे और पुन: संगठन को ग्रास पर मजबूत बनाएंगे। 

बता दें, बैठक में डॉ. शक्ति शैल कपरवाण, महेन्द्र सिंह रावत (महामंत्री), हरीश द्विवेदी (संगठन मंत्री), गुलाब सिंह रावत (म.अ.), विनय भट्ट, मुकेश बड़थ्वाल, भोपाल सिंह, राजेश रावत, गुलाब सिंह, हरीश बहुखंडी, अशोक कण्डारी, दलवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजू कश्यप आदि ने विचार व्यक्त किए। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : MLA ऋतु खंडूडी ने होली मिलन कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को दी बधाई 

Comments