उत्तर नारी डेस्क
कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब पिला रहे दुकानदार के विरूद्ध किया अभियोग पंजीकृत। पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में दिनांक- 06-03-2022 को प्रभारी निरीक्षक, जगदीश सिंह ढकरियाल, कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त पंकज कुमार आर्य पुत्र दीवान राम निवासी जीतनगर मंडलशेरा थाना व जनपद बागेश्वर उम्र: 35 वर्ष को अपनी परचून की दुकान मंडलशेरा में लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाते व बेचते हुए पकड़ा गया। जिस आधार पर अभियुक्त पंकज कुमार आर्य को गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 18/22, धारा- 60 क/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ें - ओडिशा से ला रहे 44.559 किलो गांजे के साथ महिला सहित 3 तस्कर गिरफ्तार