Uttarnari header

uttarnari

सड़क हादसे में सेना के जवान की दर्दनाक मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क दुर्घटनाएं लगतार बढ़ती ही जा रही हैं। कहीं खराब सड़कें तो कहीं रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। हर क्षेत्र से सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं। वहीं अब ख़बर बागेश्वर से है। जहां एक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार सैनिक को टक्कर मार दी है। 

ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि से बाइक सवार सैनिक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि बाइक सवार साथी गंभीर रूप से घायल है। 

मिली जानकारी अनुसार शनिवार को बाइक संख्या डीएल 3 एस डीआार 5508 से सवार होकर दो लोग बागेश्वर से अल्मोड़ा की ओर आ रहे थे। ताकुला क्षेत्र के डोटियालगांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 1072 से बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई।

बाइक सवार दोनों लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार बागेश्वर जिले के ग्राम रैखोली निवासी धर्मेंद्र सिंह रावत (26) पुत्र आनंद सिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बागेश्वर निवासी सूरज कुमार (22) पुत्र रमेश लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हो पीएचसी ताकुला पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर मृत्यु की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने धर्मेंद्र के शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी।  बताया जा रहा है कि मृतक सेना में जवान थे, वह इन दिनों छुट्टी में घर आए हुए थे। ताकुला चौकी प्रभारी हरी राम ने बताया कि ट्रक चालक मौके पर ही है। मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। 

यह भी पढ़ें - भागीरथी नदी में पानी पीने गया था हिरण का बच्चा, तेज बहाव में बहा 

Comments