Uttarnari header

uttarnari

पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, खोये हुये पर्स को सकुशल किया मालिक के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में राम प्रसाद पुत्र कमला प्रसाद निवासी आराधना स्थल, परमार्थ निकेतन, थाना लक्ष्मण झूला ने थाने पर सूचना दी कि लक्ष्मण झूला बाजार में खरीददारी करते समय उनका पर्स कहीं गिर गया है। जिसमें (दो एटीएम कार्ड एक ड्राइविंग लाइसेंस एक पैन कार्ड दो आधार कार्ड रू0 3000/- नगद) थे। उक्त सूचना पर थाना लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा तत्काल लक्ष्मण झूला बाजार के व्यापारियों तथा अन्य व्यक्तियों से संपर्क कर खोया पर्स तलाशने हेतु सूचित करते हुए पुलिस बल रवाना किया गया। थाने पर नियुक्त कर्मचारी गणों काफी खोजबीन के पश्चात लक्ष्मणझूला बाजार से पर्स सकुशल बरामद किया गया। जिस पर राम प्रसाद द्वारा पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीमः-

1️⃣ आरक्षी 257 ना0पु0 दिनेश गौड़

2️⃣ आरक्षी 269 ना0पु0 दिनेश बिष्ट

यह भी पढ़ें - देहरादून से बरेली जा रही UP रोडवेज बस में अचानक लगी आग, धूं-धूं जली

Comments