Uttarnari header

uttarnari

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, जानें कितने रूपये हुआ महंगा

उत्तर नारी डेस्क 

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रखी है। वहीं अब खबर यह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज (मंगलवार को) अचानक 137 दिनों के बाद एक बार फिर से वृद्धि कर दी गयी है। ईंधन की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नयी दरें आज से लागू कर दी गयी हैं। 

आपको बता दें पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। एक बार फिर कीमतों में इजाफा हुआ है। जहां देहरादून में डीजल 88.13 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 94.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पेट्रोलियम कंपनियां रेट बढ़ा सकती हैं।

वहीं थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी पहले कर दी गई थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में 40 प्रतिशत के उछाल के बाद यह कदम उठाया गया है। जिसके बाद अब पेट्रोल पंपों में डीजल की कीमत में बदलाव हुआ है। 

बताते चलें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता रहता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। जिसे आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि के प्रदीप मेहरा के आनंद महिंद्रा भी हुए फैन, कह दी यह बड़ी बात

Comments