Uttarnari header

uttarnari

नवजात की मौत, प्रसव के बाद थप्पड़ मारना बताया गया कारण

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में प्रसव में लापरवाही से नवजात की मौत के मामले को राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को नोटिस भेज जवाब तलब करने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगते हुए पीड़ित ने कहा कि  चिकित्सालय के इमरजेंसी में कोई चिकित्सक नहीं था। इस दौरान उसकी पत्नी का बेरहमी से प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद नवजात को थप्पड़ मारा गया है। इस लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत हो गई थी।

बता दें, कांडा के कांडे कन्याल के रहने वाले ललित प्रसाद ने आरोप लगाया है कि गत 21 फरवरी को उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के चलते उन्होंने 108 आपातकालीन सेवा पर फोन सूचित किया था, लेकिन सेवा नहीं मिल पाई। जिसके चलते वो स्वयं ही अपनी पत्नी को लेकर कांडा अस्पताल पहुंचा। जहां कोई डॉक्टर व अन्य कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात नहीं थे। फिर उन्होंने अस्पताल पर टंगी सूची पर उपलब्ध नंबर पर फोन किया, जिसके लगभग आधे घंटे बाद स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बेरहमी से महिला का प्रसव कराया। ललित का आरोप है कि प्रसव के बाद नर्स ने शिशु को थप्पड़ मारा, जिससे नवजात मौत हो गई। जिस पर ललित प्रसाद ने बीते 24 फरवरी को इसकी शिकायत अनुसूचित जाति आयोग व कुमाऊं कमिश्नर नैनीताल समेत अन्य अधिकारियों को की। जिसे गंभीरता से लेते हुए अनुसूचित जाति आयोग के सचिव विपिन चंद्र रतूड़ी ने सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगते हुए सभी तथ्य के साथ आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दो दोस्तों की मौत 

Comments