Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि उत्तराखण्ड के एक विधायक की जनसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

उत्तर नारी डेस्क 

मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर मंगलौर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की जीत पर आयोजित जनसभा का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक के समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे है। कथित वीडियो में एक युवक मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है। हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद की ओर से पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल को शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही, इसको देश विरोधी करार दिया। वहीं, विधायक सरवत करीम अंसारी ने इसे झूठ करार देते हुए विरोधियों की साजिश करार दिया है। साथ ही, पुलिस से इसकी जांच कराए जाने की मांग की है। एसपी देहात ने इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया। 

बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उनके समर्थकों की ओर से मंगलौर नगर पालिका के समीप एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें समर्थकों ने उनके और डा. शमशाद के समर्थन में नारेबाजी की थी। अब इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिसमें विपक्षियों द्वारा हद ही घटिया आरोप लगाया जा रहा कि मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। जो कि गलत है। ऐसे नारे नहीं लगे हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि मेरी देशभक्ति पर सवाल उठाकर आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया गया है। मंगलौर विधानसभा में उन्हें सभी समाज ने जीता कर विधानसभा में भेजा है। उनकी सभा में वो नारे राजस्थान जिंदाबाद के लगाए गए थे, लेकिन घटिया मानसिकता रखने वाले लोग इसे क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश करना चाहते हैं।' बता दें कि विधानसभा चुनाव में मंगलौर से बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी और कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था। करीब 600 वोट से सरवत करीम अंसारी ने काजी निजामुद्दीन को शिकस्त दी थी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : CM पद की शपथ ग्रहण के बाद आवास पहुंचे धामी ने माँ का लिया आशीर्वाद


Comments