उत्तर नारी डेस्क
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार मैं लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर के द्वारा प्रभारी एसओजी काशीपुर उप निरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया, उक्त टीम के द्वारा दिनांक 08/03/2022 को एमपी चौक काशीपुर से अभियुक्त फैजान को कुल 13.39 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में मुकदमा f.i.r. संख्या 143/ 22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया, अभियुक्त स्मैक ठाकुरद्वारा क्षेत्र से लाकर काशीपुर में ऊंचे दामों में बेचता था।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी कर्बला 3 टावर के पास कोतवाली काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष
बरामद माल:-
स्मैक 13.39 ग्राम
पुलिस टीम:-
उप निरीक्षक कमलेश भट्ट एसओजी प्रभारी जनपद उधम सिंह नगर
उप निरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर
कांस्टेबल विनय कुमार एसओजी
कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल एसओजी
कांस्टेबल दीवान बोरा एसओजी
कांस्टेबल प्रदीप कुमार एसओजी
कांस्टेबल गिरीश कांडपाल एसओजी
यह भी पढ़ें - किसान कुलदीप केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हाथ लगी हत्या की रिकार्डिंग