उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 19 /03/2022 को वादी द्वारा थाना कुण्डा में आकर तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री को ग्राम कुंडा निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र गुरदीप सिंह अपहरण करके ले गया है, तहरीर के आधार पर थाना कुंडा में मुकदमा FIR NO 87/22 धारा 363 भा0द0वि बनाम सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा उपरोक्त पंजीकृत किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के सफल नेतृत्व में अपह्रता युवती की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया,आज दिनांक 20/02/22 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुखदेव सिंह उपरोक्त को कालागढ़ जिला बिजनौर स्थित ग्राम चंपतपुर चकला गंगापार से गिरफ्तार किया गया एवं अपह्रता युवती को उक्त के चंगुल से बरामद किया गया अभियोग में धारा 366 भा0द0वि0 एवं पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है तथा अपह्रता युवती को बाद मेडिकल परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा!
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
गुरुदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र गुरदीप सिंह निवासी कुंडा चौराहा थाना कुंडा जनपद उ0सिं0नगर उम्र-21 वर्ष
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक मनोहर चंद
2-उप निरीक्षक कौशल भाकुनी 3-कॉन्स्टेबल 575 त्रिलोक सिंह 4-महिला कांस्टेबल 543सहाना परवीन
यह भी पढ़ें - कार और स्कूटी की टक्कर के बाद दो समुदायों में मचा बबाल