Uttarnari header

uttarnari

नशे के विरुद्ध पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, स्मैक तस्करी के मुख्य सरगना गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद चमोली में नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 3.3.2022 को जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के  दौरान अभियुक्त देवेंद्र पोखरियाल, पुत्र चंदन सिंह, उम्र-49 वर्ष, निवासी- ग्राम  पोखरियाल गाँव, थाना- लंबगाँव, जनपद- टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी- गौचर चमोली  के कब्जे से 09.98 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु.अ.संख्या.20/22, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

विवेचना के दौरान अभियुक्त देवेंद्र पोखरियाल उपरोक्त का मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त होना प्रकाश में आया, एवं पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम सिकंदरपुर जनपद-हरिद्वार रवाना की गई,व तस्करी में शामिल मुख्य अभियुक्त रिहान पुत्र- राव फुरकान, उम्र-28 वर्ष निवासी ग्राम सिकंदरपुर,थाना भगवानपुर,जनपद- हरिद्वार को धारा-29 एनडीपीए एक्ट के अंतर्गत दिनांक 16.3.2022 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 

अभियुक्त- रिहान पुत्र- राव फुरकान, उम्र-28 वर्ष निवासी ग्राम सिकंदरपुर,थाना भगवानपुर,जनपद- हरिद्वार

यह भी पढ़ें- कोटद्वार : AHTU ने ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में छात्र- छात्राओं को किया जागरूक 


Comments