उत्तर नारी डेस्क
जनपद में भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी सुधीर मलिक पुत्र नरदेव मलिक निवासी खेड़ीपट्टी पोस्ट भाज्जू थाना बाबरी जनपद शामली उत्तरप्रदेश के विरूद्ध अलग-अलग थानों में 03 मुकदमें क्रमशः (1) थाना थल निवासी एक व्यक्ति से 16 लाख 30 हजार की ठगी करने पर वादी की तहरीर पर दिनांक 16.10.2021 को थाना थल में FIR NO 19/2021 धारा 420/467/468/120B भादवि, (2) दिनांक 12.01.2022 को थाना थल में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट (3) डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति से 5,00,000/-(पांच लाख) की ठगी करने पर वादी की तहरीर के आधार पर थाना डीडीहाट में FIR NO 02/2022 धारा 420/467/468/471/120B भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु थानाध्यक्ष थाना थल हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 16.03.2022 को अभियुक्त सुधीर मलिक उपरोक्त को जनपद शामली उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पुलिस द्वारा पेंट की दुकान में लाखों की चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार