Uttarnari header

uttarnari

तेज रफ्तार कार तालाब में गिरी, बाल-बाल बची कार सवारों की जान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क दुर्घटनाएं लगतार बढ़ती ही जा रही हैं। कहीं खराब सड़कें तो कहीं रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। हर क्षेत्र से सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं। वहीं अब ख़बर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है। जहां सीमांत क्षेत्र खटीमा के चांदा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार रेलवे क्रॉसिंग के पास तालाब में गिर गई। इस दौरान कार सवार लोगों की चीख-पुकार मच गयी। जिसे सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चारों कार सवारों को कार से बाहर निकाला। गनीमत रही कि समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 

गौर हो कि भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र खटीमा के ग्राम चांदा में बीती देर रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरे तालाब में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह चारों कार सवारों को रस्सी की सहायता से बाहर निकाला। 


यह भी पढ़ें - तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, मौत


Comments