Uttarnari header

uttarnari

सेल्फी का शौक पड़ा युवक को भारी, गंगा में गिरा और फिर....

उत्तर नारी डेस्क 

आजकल सेल्फी लेना आम बात है, लोग सेल्फी लेने के इतने दीवाने हो गए हैं कि वो न मौका देखते हैं और न जगह। लेकिन कभी-कभी इस तरह की हरकत जान पर बन आती है। बता दें, लगातार ऐसे मामले सामने आते हैं जहां सेल्फी के चक्कर में कइय़ों ने जान गंवाई। ताजा मामला ऋषिकेश का है जहां मंगलवार को दिल्ली से अपने पांच दोस्तों के साथ ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आया एक 19 साल का लड़का फूल चट्टी के समीप गंगा में डूब गया, जिसका पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि युवक गंगा किनारे एक चट्टान के ऊपर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। इस बीच उसका पैर फिसला और वह गंगा में गिर कर तेज बहाव में बह गया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ जल पुलिस-एसडीआरएफ पहुंची और सर्च अभियान शुरु किया गया लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब पांच बजे दिल्ली से आए छह युवकों का दल फूल चट्टी में गंगा और हेंवल नदी के मिलान स्थल पर पहुंचे। यहां नदी के किनारे एक चट्टान के ऊपर हेमंत (19 वर्ष) पुत्र नरेश भट्टी निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। इस बीच अचानक उसका पैर फिसला और वह गंगा में गिर गया। यहां पानी का बहाव तेज होने के कारण वह कुछ देर बाद गंगा की लहरों में गायब हो गया। उसके दोस्त चिल्लाने लगे और आस पास के लोगों को बुलाया। पुलिस और एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने हेमंत को ढूंढने के लिए अभियान चलाया लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है। जो दिल्ली से ऋषिकेश के लिए रवाना हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें - कॉर्बेट पार्क घूमने आये पर्यटकों ने जिप्सी चालक पर किया चाकू से हमला


Comments