Uttarnari header

uttarnari

विवाह समारोह में आये युवक की चाकू गोदकर हत्या, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में स्थित आहूजा धर्मशाला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते विवाह समारोह में आए रामपुर के एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 

पुलिस के मुताबिक रविवार रात रुद्रपुर में मुख्य बाजार स्थित आहूजा धर्मशाला में विवाह था। इसमें 19 साल का संजय पाल पुत्र नंद राम निवासी मिलक रामपुर भी अपने भाई और बहनोई के साथ आया हुआ था। बताया जा रहा है कि रात एक से दो बजे के बीच तीन-चार युवकों से संजय पाल का पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद युवकों ने उस पर हमला कर दिया। साथ ही चाकू से उस पर कई वार कर हत्या कर फरार हो गए। जिसकी सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारोपित फरार हो गए। 

सूचना पर सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर और एसएसआई सतीश चंद कापड़ी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ अभय सिंह ने बताया कि हत्यारोपितों की पहचान हो गई है। पुलिस और एसओजी की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - मृत व्यक्तियों को लगाई जा रही कोविड वैक्सीन, जानें पूरा मामला 

Comments