उत्तर नारी डेस्क
बेटी को पिता का स्वाभीमान माना जाता है और वह पिता हमेशा उसकी रक्षा करता है, लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र से एक ऐसी शर्मशार कर देने वाले घटना सामने आयी है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की है। जब महिला को अपने पति की इस करतूत की जानकारी हुई तो वह अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर देने पहुंची। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया की उसका पति उसकी 14 साल की बेटी पर बुरी नजर रखता है। कई बार वह उसके साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ करता है। महिला का आरोप है कि बच्ची को डरा धमकाकर अश्लील वीडियो भी दिखाता है। महिला ने पुलिस से पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें, पुलिस ने बताया कि नाबालिग का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष कनखल मुकेश सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर पर बीती रात में ही तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी गंभीरता से विवेचना कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें - गोला पुल के नीचे मिला 23 वर्षीय युवक का शव, मचा हड़कंप