Uttarnari header

uttarnari

इन जिलों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी, अन्‍य जिलों में शुष्‍क रहेगा मौसम

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्‍तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बहुत हल्‍की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, राज्‍य के शेष जनपदों में मौसम शुष्‍क रहेगा। जबकि 3500 मीटर व उससे अधिक वाले स्‍थानों में बर्फबारी की संभावना है।

वहीं देहरादून में आज आसमान मुख्‍यत: साफ रहेगा। लेकिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं, अधिकतम एवं न्‍यूनतम तापमान क्रमश 28 डिग्री सेल्सियस और 13 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा।

बीते रोज कुमाऊं में कुछ जगह आंशिक बादलों को छोड़कर मौसम साफ रहा। वहीं, आजकुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में बादल छाने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को पिथौरागढ़ जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 3500 मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी हो सकता है। कुमाऊं मंडल के अन्य जिलों में आसमान साफ रहेगा। वहीं, मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - मां ने पहले मासूम बेटी को खिलाया जहर फिर खुद खाया, बच्ची की मौत  

Comments