Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सरकारी विद्यालयों व कार्यालयों में प्लास्टिक बोतल पर लगा प्रतिबंध

उत्तर नारी डेस्क 

पर्यावरण को लेकर कई तरह के पहल किए जा रहे हैं। इसमें अब समस्त विद्यालयों व शिक्षा विभाग के कार्यालय भी शामिल हो रहे हैं। उत्तराखण्ड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के समस्त विद्यालयों व शिक्षा विभाग के कार्यालयों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इसके तहत कर्मचारी-अधिकारी प्लास्टिक के कप-ग्लास, बोतलें, प्लेट और थाली आदि का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। अब विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए पेयजल कैंपर लगाए जाएंगे। स्कूलों में शिक्षक, विद्यार्थी व कर्मचारी केवल धातु की बोतलों का प्रयोग करेंगे। इसके लिए विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी कर दिए है।

बता दें, मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में विद्यालयी शिक्षा विभाग ने समस्त कार्यालयों व विद्यालयों को प्लास्टिक मुक्त करने की योजना प्रारंभ कर दी है। विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए है। इसके तहत कार्यालयों-विद्यालयों में प्लास्टिक से संबंधित किसी भी वस्तु मसलन प्लास्टिक की बोतल, गिलास, प्लेट, थाली आदि का प्रयोग नहीं किया जायेगा। साथ ही विभागीय बैठकों, सेमीनार, कार्यशालाओं में भी प्लास्टिक निर्मित सामग्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। 

यह भी पढ़ें - मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए लखीमपुर से आए श्रद्धालु की मौत


Comments