Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल विधान सभा चुनाव परिणाम में आगे

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सबकी नजर टिकी हुई है। प्रदेश के सभी 13 जिलों में मतगणना शुरू हो गई है। उत्तराखण्ड व‍िधानसभा चुनाव 2022 में कई सीटों पर मुकाबला द‍िलचस्‍प हैं। इसमें एक श्रीनगर व‍िधानसभा सीट भी शाम‍िल है। दरअसल, श्रीनगर व‍िधानसभा पौड़ी ज‍िले में अन्‍य 6 व‍िधानसभा सीटों में शुमार है, लेक‍िन इस सीट को बीजेपी और कांग्रेस के द‍िग्‍गज उम्‍मीदवारों ने द‍िलचस्‍प बनाया हुआ है। इस सीट पर बीजेपी के कैब‍िनेट मंत्री धन स‍िंह रावत को कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गणेश गोद‍ियाल टक्कर दे रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल भाजपा प्रत्याशी धन सिंह रावत को पहले और दूसरे राउंड को मिलाकर 763 वोट से पछाड़ते आ रहे है। देखना अब द‍िलचस्‍प होगा की श्रीनगर व‍िधानसभा सीट पर कौन काज़िब होता है। 

बता दें प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए 107314 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। वहीं कुल 166325 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। इनमें सर्विस मतदाताओं के 42110, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के 49264 और 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के 15940 पोस्टल बैलेट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : भाजपा की ऋतु खंडूरी भूषण विधान सभा चुनाव परिणाम के पहले राउंड में आगे


Comments