Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : असम राइफल के नायब सूबेदार की हादसे में मौत, शादी के लिए आए थे घर

उत्तर नारी डेस्क 

शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आए असम राइफल के एक नायब सूबेदार की दन्या में सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही सूबेदार की मौत के बाद गांव में शादी का माहौल मातम में बदल गया है।  जानकारी के अनुसार, ध्याड़ी निवासी लक्ष्मण सिंह गैड़ा (48) पुत्र जगत सिंह तल्ली भैसोड़ी में रिश्तेदार के घर गए थे। मंगलवार शाम वह नई स्कूटी में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान ध्याड़ी के पास तलेट गांव को जाने वाले मार्ग पर उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे में उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। घटना के कुछ समय बाद उसके गांव से कुछ लोग बाजार को आने लगे तो उन्होंने स्कूटी को खाई में गिरा देखा। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि लक्ष्मण सिंह मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। जिसके बाद लोगों ने दन्या थाने में इस हादसे की सूचना दी। जिसपर दन्या थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक के चार बच्चे 3 लड़के व 1 लड़की है। मृतक लक्ष्मण सिंह के गांव में उसकी बिरादरी में 9 मार्च बुधवार को एक लड़के की शादी होनी थी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : UKDD के रोहित डंडरियाल की बोर्ड परीक्षा के समय में संशोधन की मांग, पढ़े पूरा मामला


Comments