Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इस दम्पति ने बनाया यह नया रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुए दर्ज

उत्तर नारी डेस्क 

हल्द्वानी के रहने वाले डॉ. प्रमोद अग्रवाल और उनकी पत्नी अनीता अग्रवाल ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2022 के नवीनतम संस्करण में कॉइन्स एंड करेंसी श्रेणी में आंध्र प्रदेश के तिरुपति निवासी गनी कोटा लाहिड़ी द्वारा बनाया पांच रुपये के सिक्कों का रिकॉर्ड तोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ किया है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार आंध्र प्रदेश के गणिकोटा लहरी के पास ₹5 रुपये मूल्य के गोल्ड कलर के सिक्कों की संख्या 32 विभिन्न डिजाइनों के साथ 2035 है। उनका दावा है कि उन्होंने ये रिकॉर्ड भारी अंतर से तोड़ दिया है। उनके पास 2727 सुनहरे रंग के पांच रुपये के सिक्के हैं। जिनमें 119 अलग-अलग डिजाइन हैं। वहीं, डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हमने 26 मई 2014 से गोल्डन रंग के 5 रुपये के सोने के सिक्के जमा करना शुरू किया। संयोग से यह वही दिन था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदभार ग्रहण किया था। साल 2024 तक जब पीएम 10 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, तब तक हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा सिक्के कलेक्ट करना है। प्रमोद और अनीता के क्वाइन कलेक्शन में दांडी यात्रा, दादाभाई नौरोजी, मदन मोहन मालवीय, दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल, मदर टेरेसा, विवेकानंद और माता वैष्णो देवी के चित्रों समेत कई स्मारकों के चित्र वाले सिक्के शामिल हैं। उनको इस सफलता के लिए प्रकाश यादव, नवीन वर्मा, मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला आदि ने बधाई दी है।


यह भी पढ़ें - खून से लथपथ मिला युवक का शव, मची सनसनी


Comments

  1. New casino, live casino, and betting options - Jtmhub.com
    Latest news 포천 출장샵 about 나주 출장마사지 new casino, live casino, 강원도 출장샵 and betting 문경 출장마사지 options. Find the latest news, updates, and comment. 제이티엠허브출장안마

    ReplyDelete