Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर कल होगा बड़ा फैसला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रचंड जनादेश के बाद सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी अभी तक राज्य के नए मुखिया का नाम तय नहीं कर पाई है। अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके चलते आज पर्यवेक्षकों के देहरादून पहुंचने की संभावना जताई जान रही है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखण्ड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक बनाया है। यह सोमवार यानी 20 मार्च को विधायक दल की बैठक में उत्तराखण्ड का नया मुख्‍यमंत्री चुनेंगे। वहीं, 22 तारीख को नए मुख्‍यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा। वैसे अभी तक पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह और अनिल बलूनी के नाम को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन पूर्व के अनुभवों के आधार पर कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मुख्‍यमंत्री के चेहरे को लेकर चौंका सकते हैं। 

बता दें कि 10 मार्च को उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मुख्‍यमंत्री के चेहरे पर संशय बना हुआ है। जनता में उत्‍सुकता है कि आखिर प्रदेश कौन मुख्‍यमंत्री कौन होगा।

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे पीएम मोदी और शाह

उत्तराखण्ड में नया मुख्‍यमंत्री कौन होगा इस फैसले के बाद शपथ ग्रहण का आयोजन हो गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : रेखा आर्य ने प्रदेश का CM बनाने के लिए इस नेता को दिया अपना मत


Comments