Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में दो दिन मौसम रहेगा शुष्क, 23 मार्च से तापमान में थोड़ी राहत के आसार

उत्तर नारी डेस्क


रविवार दोपहर बाद बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन आसमान साफ व मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।  23 मार्च से मौसम में थोड़ा बदलाव आने की संभावना है। विशेषकर 23 मार्च को गढ़वाल व 24 मार्च को कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में कहीं कहीं पर बूंदाबांदी या गरज के साथ बौछार पडऩे की संभावना है। अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। अगले दो दिन तापमान बढ़ा रहेगा। विशेषकर मैदानी इलाकों में पारा सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक बने रहने की संभावना है। 23 मार्च से तापमान में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़े - राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटैम स्पीकर की शपथ 

Comments