Uttarnari header

uttarnari

बी.आर.सी सभागार में आयोजित प्रवेशोत्सव में 40 बच्चों के किए गए दाखिले

उत्तर नारी डेस्क 

प्रवेशोत्सव में 40 बच्चों के किए गए दाखिले

रुद्रपुर :बीआरसी सभागार में आयोजित प्रवेशोत्सव में शिक्षकों ने 40 बच्चों के दाखिले भी कराए। बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पपेट शो आकर्षण का केंद्र रहा। ब्लॉक संसाधन केंद्र रुद्रपुर के प्रागंण में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. गुंजन अमरोही के नेतृत्व में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा पपेट शो का प्रदर्शन प्रदर्शन कर सभी विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों को प्रवेश के लिए जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एससीईआरटी से संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी ने बच्चों की शिक्षा पर प्रकाश डाला। कहा कि सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण करें और देश का नाम रोशन करें। इसके लिए सर्वप्रथम बच्चों का विद्यालय में नामांकन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी अभिभावकों से यह आह्वान किया कि वह अनिवार्य रूप से अपने बच्चों का नामांकन कराएं। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक खंड शिक्षाधिकारी डॉ. अमरोही ने कहा कि प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक लक्ष्य बनाकर सभी ऐसे बच्चे जो विद्यालय से बाहर हैं। बीआरसी रुद्रपुर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर और राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर में बच्चों का प्रवेश किया। 

नवीन प्रवेशित बच्चों का स्वागत किया गया और उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरज पांडेय ने किया। यहां गायत्री पांडेय, शिखा गंगवार, सुमन व्यास, रीता राय, ज्योति पाठक, कमला जोशी, दयाकिशन दनाई, कैलाश चंद्र सक्सेना, रवि फुलेरा, डॉ. अजय तिवारी, कृष्णकांतकर, भोजन माताएं सहित नवीन प्रवेशित बच्चे और उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी में मनाया गया प्रवेशोत्सव

Comments