उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार समस्त उत्तराखण्ड राज्य में चलाए जा रहे मिशन मर्यादा विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय यशवन्त सिंह चौहान पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन* में एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष कुँवर के नेतृत्व में झूला गंगा के किनारे स्थित घाटो पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गस्त कर निगरानी की जा रही है। जिसके क्रम में दिनांक 27.04.2022 को गस्त के दौरान लक्ष्मणझूला पुलिस टीम के द्वारा गोवा बीच पर हुड़दंग कर रहे निम्न व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पत्ता*
1. अभिषेक कश्यप पुत्र मोहन लाल कश्यप, निवासी -कस्बा-सरधना, थाना- सरधना, जनपद मेरठ, (उ0प्र0) उम्र लगभग -24 वर्ष ।
2. अजय कुमार पुत्र अरविंद कुमार, निवासी- ग्राम बहड़ी, थाना- कोतवाली-मुजफ्फरनगर, जनपद-मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) उम्र लगभग -25 वर्ष।
3. लवी कुमार पुत्र अनिल कुमार, निवासी- कस्बा सरधना, थाना- सरधना, जनपद-मेरठ (उ0प्र0) उम्र लगभग -23 वर्ष ।
4. अभय कुमार पुत्र राजकुमार, निवासी-कस्बा सरधना, थाना- सरधना, जनपद- मेरठ (उ0प्र0) उम्र लगभग -22 वर्ष।
5. मुकुल शर्मा पुत्र धर्मेंद्र शर्मा, निवासी- कस्बा सरधना, थाना- सरधना, जनपद- मेरठ (उ0प्र0) उम्र लगभग 24 वर्ष।
6. निखिल चौधरी पुत्र जसवीर सिंह चौधरी, निवासी- कस्बा सरधना, थाना -सरधना, जिला- (उ0प्र0) उम्र लगभग- 23 वर्ष।
7. अभिषेक कुमार पुत्र कृष्ण जीत, निवासी- कस्बा खतौली, थाना- खतौली, जनपद- मुजफ्फरनगर, (उ0प्र0) उम्र लगभग -22 वर्ष।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने महिला के पर्स पर हाथ साफ करने वाले चोर को किया गिरफ्तार

