Uttarnari header

uttarnari

शादी से कुछ घंटे पहले प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, फिर हुआ ये

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के दफौट क्षेत्र से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन कुछ घंटे पहले ही अपनी शादी के दिन प्रेमी संग फरार हो गयी है। लोकलाज के डर से जब परिवार वालों ने दुल्हन की जगह अपनी नाबालिग बेटी को विवाह के मंडप में बैठा दिया तो शादी की रस्में होने से पहले ही पुलिस और वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने पहुंचकर नाबालिग की शादी होने से रुकवा दी है। जहां दफौट क्षेत्र से बारात लेकर आये दूल्हा पक्ष को बिना दुल्हन के बैरंग ही वापस लौटना पड़ा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बागेश्वर जिले के दफौट क्षेत्र से बारात अमसरकोट क्षेत्र के एक गांव में गई थी। वहां विवाह की रस्में पूरी कराने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच स्थानीय पुलिस और वन स्टॉप सेंटर को सूचना मिली कि गांव में नाबालिग लड़की की शादी करायी जा रही है।

जिसकी सूचना पर पुलिस और वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची और विवाह के लिए तैयार की गई बेटी के स्कूल के कागजात की जांच की तो यह लड़की नाबालिग पायी गई। संयुक्त टीम ने लड़की के परिजनों को समझाकर यह शादी रुकवा दी। काउंसलिंग के बाद लड़की के परिजनों ने टीम को लिखकर दिया कि वे अपनी इस बेटी का विवाह इसके बालिग होने पर ही करेंगे।

इधर, अपने प्रेमी के साथ भागी दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। उधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि यह घटना राजस्व पुलिस क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - बाघ ने महिला को बनाया अपना शिकार, दहशत में ग्रामीण

Comments