Uttarnari header

uttarnari

112 नंबर पर आई शिकायत पर पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई, एक की वर्दी फाड़ी तो दूसरे का तोड़ा मोबाइल

उत्तर नारी डेस्क 

112 नंबर पर आई काॅल के बाद काठगोदाम के गौलापार बागजाला में दो गुटों का झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिसकर्मियों से हाथापाई की गयी। इस दौरान पुलिस की वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस के 112 हेल्पलाइन नंबर पर गौलापार बागजाला में मारपीट की सूचना दी गई। सूचनाकर्ता ने बताया कि यहां पर रमेश राम और उनकी पत्नी पुष्पा देवी, बेटा निखिल और बेटी प्रियांसी उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। साथ ही रमेश राम ने मारपीट के दौरान एक महिला के कपड़े फाड़ कर उसके साथ अश्लील हरकतें की। जब पीड़िता के पति ने इसका विरोध किया तो रमेश राम ने उसके साथ भी मारपीट की। इसी बीच सूचना पर दोनों गुटों का झगड़ा सुलझाने पहुँची पुलिस जवान की वर्दी फाड़ दी और वीडियो बना रहे जवान का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। जिसके चलते दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। वहीं, एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पीड़ित परिवार और सिपाही ने मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें - तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक के बाद एक बड़ा धमाका, सहमे लोग


Comments