Uttarnari header

जौनसार-बावर में आंधी तूफान ने बरपाया कहर, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के देहरादून जिले के जौनसार-बावर में भीषण तूफान ने तबाही ला दी है। जानकारी अनुसार देर शाम को अचानक मौसम ने करवट बदल ली। जिसके चलते देहरादून जिले में जौनसार-बावर के सीमांत क्षेत्र में आए भीषण तूफान ने त्यूणी तहसील से जुड़े डांगूठा, ऐठान, भूनाड़, निनूस, अणू के बागिया खेड़ा, देवघार, बावर व शिलगांव खत में भारी तबाही की है। जहां स्थानीय ग्रामीणों की निजी एवं सरकारी परिसंपत्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

वहीं त्यूणी ब्लॉक के बावर क्षेत्र में आंधी तुफान से खत शिलगाव कथियान में आधा दर्जन आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। इसके अलावा रेंज कार्यालय त्यूणी में वन विभाग की सरकारी गाड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में वहां मौजूद वन कर्मियों की जान बाल-बाल बची है।

वहीं बड़कोट क्षेत्र में आये तूफान से कई स्थानों पर चीड़ के पेड़ गिरे, जिससे ओरछा बैंड के पास कुछ समय के लिए यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हुआ है। उपराड़ी गांव निवासी गुरुदेव की गोशाला की छत उड़ी है। पीड़ित परिवारों ने तहसील प्रशासन को मामले की सूचना दी है। वहीं नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गांवों से तूफान की सूचना मिली है। रविवार को क्षेत्र में राजस्व उप निरिक्षकों को भेजकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - पशुलोक बैराज से दंपत्ति ने नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने किया रेस्क्यू 

Comments