उत्तर नारी डेस्क
पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद उत्तराखण्ड में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि वह सड़क पर चलती महिलाओं को कार में खींचने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला औद्योगिक नगरी सिडकुल क्षेत्र का है। जहां फैक्ट्री से घर पैदल जा रही एक महिला का कार सवार बदमाशों ने कार के अंदर खींच उसका अपहरण कर लिया। जिसके बाद कार सवार चार युवाओं ने महिला को मारपीट कर बहादराबाद-सिडकुल फोरलेन पर चलती गाड़ी से फेंक दिया और फरार हो गए। महिला ने होश में आने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने चार कार सवार युवकों के खिलाफ महिला को जबरदस्ती कार में बैठा कर ले जाने, नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के अनुसार जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट की वह उनके गांव के आसपास के ही हैं।
सिडकुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिला अमरोहा हाल निवासी रावली के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करती है। शुक्रवार को वह ड्यूटी पर जा रही थी की तभी मंत्रा अपार्टमेंट के पास पीछे से आए कार सवार चार युवकों ने उसकी पत्नी का अपहरण कर कार में बैठा लिया और उसको नशीला पदार्थ सुंघाकर मारपीट की। आरोप है कि बहादराबाद-सिडकुल मार्ग पर स्थित डैंसो चौक पर चलती कार से उसे नीचे फेंक दिया। दोपहर बाद जब उसकी पत्नी को होश आया तो वह सड़क किनारे पड़ी थी। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद महिला के पति की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जिस इलाके की घटना बताई जा रही है, उस इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - शादी से कुछ घंटे पहले प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, फिर हुआ ये