उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से इस वक़्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस भवन में चंपावत चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित कई नेता शामिल हुए हैं।
बता दें उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में इस साल भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। जहां एक और इस साल कांग्रेस कों हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं अब उपचुनाव में जीत पाना कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी क्योंकि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को एक मजबूत प्रत्याशी चुनाव में उतारने को लेकर मंथन करना होगा।
वहीं हरीश रावत का कहना है कि चम्पावत के चुनाव में कांग्रेस जीत हासिल करेगी और बीजेपी सरकार के कृत्यों का जनता जवाब देगी, हरीश रावत ने सड़कों के हाल को लेकर भी सरकार पर कटाक्ष किया।
यह भी पढ़ें - अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री कार्यालय से सम्बद्ध सभी अधिकारियों की ली बैठक

