उत्तर नारी डेस्क
दोस्ती जब प्यार में बदल गयी तो तब मजहब की दीवार धराशायी हो गयी। आपको बता दें ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में यह शादी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक मुस्लिम युवती ने समाज की परवाह किए बिना हिंदू युवक से हिूंदू रीति रिवाजों के अनुसार सात फेरे लेकर.शादी कर ली है। इसके साथ ही युवती ने हिंदू धर्म को स्वीकार करते हुए नाजिया से रेखा बनकर अपना नाम भी बदल दिया है।
जानकारी अनुसार नाजिया और रजत स्कूल टाइम से एक दूसरे के संपर्क में थे। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। रामपुर जिला उत्तर प्रदेश निवासी नाजिया पिछले करीब डेढ़ माह से केलाखेड़ा के एक गांव में अपने प्रेमी के संग उसकी रिश्तेदारी में रह रही थी। अब उसने शपथ पत्र देकर धर्म परिवर्तन की बात कही है। नाजिया ने कहा है कि वह जन्म से मुस्लिम है और रामपुर की रहने वाली है। वह गांव के ही रजत नाम के युवक के विचारों और उसके व्यवहार से प्रभावित रही है। दोनों के विचार मिलने पर उन्होंने शादी करने का निर्णय ले लिया। कहा कि वह बालिग है और उसने बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी के अनुरूप सात अप्रैल को हिंदू धर्म अपनाते हुए ग्राम शोकानगला में एक मंदिर में रजत के साथ हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार विवाह कर लिया है।
वहीं इस शादी व सात फेरों की प्रक्रिया एक पुजारी ने पूर्ण करवाई है। इसके बाद युवती ने विवाह कर अपना नाम भी परिवर्तित कर रेखा पत्नी रजत रख लिया है। जहां एक और ससुराल वालों ने बहू को अपना लिया है। तो वहीं, मायके पक्ष के लोगों ने युवती से हर तरह से रिश्ता तोड़ लिया है।
यह भी पढ़ें - बैसाखी पर होगी मद्महेश्वर व तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय