Uttarnari header

गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौके पर मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। जानकारी के अनुसार, बीते देर रात हाजा दसऊ रोड पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर घायलों को बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बता दें, चकराता एसडीआरएफ टीम को जैसे ही बलेनो कार हादसे की सूचना मिली तो मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम मौके पर तत्काल पहुंची और राहत बचाव कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे। जिनमें से दो प्रीतम सिंह (28) पुत्र महिपाल सिंह ग्राम दसऊ,बरदावर र्सिंह (25) पुत्र जगत सिंह ग्राम दसऊ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन  रणबीर सिंह चौहान पुत्र श्याम सिंह, संजय चौहान पुत्र महावीर सिंह, जय सिंह चौहान पुत्र धर्म सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया। 

यह भी पढ़ें - ड्यूटी जा रही महिला का चलती कार से अपहण, नशीला पदार्थ देकर...


Comments