Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के इन तीन जिलों में बारिश के आसार, यलो अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदल गया है। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। करीब डेढ़ माह बाद इंद्रदेव मेहरबान हुए और अंधड़ के साथ कई इलाकों में बौछारें व ओलावृष्टि हुई। जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत महसूस की गई। वहीं अगले दो दिन तक पहाड़ से मैदान तक धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग की मानें तो राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। दक्षिणी इलाकों से आने वाली हवाओं के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पेपर फैक्ट्री में लगी आग, जलकर खाक हुआ लाखों का सामान

Comments