Uttarnari header

uttarnari

CS संधु ने ली मसूरी के सौंदर्यीकरण से सम्बन्धित कार्यों की जानकारी, दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने आज सचिवालय में मसूरी के सौंदर्यीकरण से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक के दौरान उन्होंने सौंदर्यीकरण से सम्बन्धित सभी कार्यों की समय सीमा निर्धारित किए जाने एवं कार्यों को निर्धारित समय सीमा तक पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण कार्य करने से पहले पेयजल, जल संस्थान और यूपीसीएल से सामंजस्य स्थापित करने के निर्देश दिए जिससे सड़कों को फिर से न खोदना पड़े। 

साथ ही उन्होंने सड़कों के स्क्रैपिंग एवं पुनः पक्कीकरण का कार्य पैचेज में किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 500 मीटर में शौचालय स्थापित किया जाए एवं साइनेज आदि की उचित व्यवस्था की जाए ताकि पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एमडीडीए बृजेश कुमार संत एवं सचिव शहरी विकास विनोद कुमार सुमन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - शादी समारोह में शामिल होने गया युवक 22 अप्रैल से था लापता, खाई में मिला शव

Comments