Uttarnari header

देहरादून : हॉस्‍टल में छात्रों के बीच हुआ विवाद, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के विधौली क्षेत्र में स्तिथ हास्टल में रहने वाले छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया और थाने ले आई है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार देर रात विधौली स्थित हास्टल में रहने वाले छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। एक छात्र के पक्ष के लोग आए और उन्होंने कुछ छात्रों की पिटाई कर दी। देखते ही देखते मामला काफी बढ़ गया। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई और बातचीत हो रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात चल रही है। वहीं विवाद के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया है। जिस पर पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया। 

यह भी पढ़ें - प्रेमिका की माँ के बुलाने पर कानपुर से उत्तराखण्ड पहुँचा प्रेमी, फिर हुआ ये

Comments