उत्तर नारी डेस्क
लगातार हाथियों का शहरी क्षेत्र में आने का क्रम जारी है। आये दिन हाथी शहरी इलाक़े में घुस कर उत्पाद मचाते नज़र आते है। परन्तु इस बार हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे पर अचानक एक दांत वाला हाथी सड़क पर टहलता नजर आया है।
आपको बता दें सोमवार की सुबह करीब सात बजे यह हाथी दुर्गा मंदिर आईडीपीएल मुख्य मार्ग के समीप नजर आया है। हाथी के अचानक मार्ग पर आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। लेकिन इस दौरान यातायात बाधित नहीं रहा, कई वाहन चालक तो हाथी के पीछे चलते हुए उसकी फोटो ले रहे थे। वहीं सड़क पर चल रहे लोगों ने जब काफी देर तक हॉर्न बजाया तो सड़क पर मदमस्त होकर घूम रहा हाथी परेशान हो गया और वह रास्ता देते हुए जंगल की ओर निकल गया।
वहीं इस संबंध में क्षेत्र के वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा ने बताया कि पिछले कुछ दिन से यह नर हाथी निरंतर क्षेत्र में नजर आ रहा है। लेकिन उजाले में सड़क पर यह पहली बार नजर आया है।
बताते चलें वीरभद्र, अमित ग्राम, मालवीय नगर, मनसा देवी और गुमानीवाला क्षेत्र में आजकल एक दांत वाला नर हाथी निरंतर आमद कर रहा है। सोमवार की सुबह करीब सात बजे यह हाथी दुर्गा मंदिर आईडीपीएल मुख्य मार्ग के समीप नजर आया। जो कि श्यामपुर की दिशा में सड़क के किनारे निरंतर आगे बढ़ता रहा।
यह भी पढ़ें - ड्राइवर को झपकी आने से कार पेड़ से जा टकराई, डॉक्टर की मौत

