Uttarnari header

कोटद्वार में अतिक्रमण बन रहा मुसीबत, ASP ने अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

आज दिनांक 22.04.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी द्वारा रेड़ी/ठेली लगाने वालों तथा किरायदारों का शत प्रतिशत सत्यापन करने, यातायात को सुगम बनाने, अतिक्रमण हटाने एवं जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयेः-

• कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार झण्डाचौक, गोखले मार्ग, नजीबाबाद चौक एवं बद्रीनाथ मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने हेतु निर्देशित किया गया।

• जनपद में कार्यरत एंव निवास कर रहे लोगो और रेड़ी/ठेली लगाने वालों तथा किरायदारों आदि का शतप्रतिशत सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।

• शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

• सभी अधिकारियों को नगर पालिक से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

• कोटद्वार शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन एवं यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

• उक्त गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, यातायात निरीक्षक शिव कुमार एवं उ0नि0 कैलाश चन्द्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।

अपीलः-

कोटद्वार शहर के समस्त व्यापारियों से अनुरोध है कि  शहर को सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु पुलिस एंव प्रशासन का सहयोग करते हुये जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाये। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पुलिस द्वारा की गयी अज्ञात शव की शिनाख्त

Comments