उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शिनाख्त अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय यशवन्त सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में तथा अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार मनीषा जोशी व क्षेत्राधिकारी/ नोडल अधिकारी श्यामदत्त नोटियाल के पर्यवेक्षण में एवं AHTU प्रभारी कोटद्वार सुमनलता के प्रभार में ऑपरेशन शिनाख्त टीम पौड़ी गढ़वाल के उप निरीक्षक (वि0 श्रेणी) कृपाल सिंह के द्वारा SCRB में जीपनेट के माध्यम से गुमशुदाओं का मिलान अज्ञात शवों से किया जा रहा था।
जिसके क्रम में एक अज्ञात बुजर्ग महिला जिसका शव लवारीश हालात में थाना ज्वालापुर क्षेत्र में राजीव नगर घाट, नहर, जनपद हरिद्वार में दिनाँक 20.10.2021 को मिला था। जिनकी शिनाख्त के लिए संजय अरोरा पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोल गुरुद्वारा के पास, थाना ज्वालापुर व इनके साथी महिला श्रीमती बबली पत्नी स्वर्गीय श्री सुधीर निवासी दादू बाग, बंगाली हॉस्पिटल के पास, थाना कनखल हरिद्वार को शिनाख्त के लिए थाना ज्वालापुर, हरिद्वार बुलाया गया। जनपद पौड़ी टीम के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक (वि0 श्रेणी) कृपाल सिंह, कांस्टेबल 168 मुकेश कुमार, कांस्टेबल 108 मनोज कुमार की मौजूदगी में थाना ज्वालापुर में रखे अज्ञात शव रजिस्टर में लगे एक अज्ञात बुजुर्ग महिला के शव की फ़ोटो की शक्ल सूरत व पहने हुए कपड़ों को देखकर तथा जिल्द पंचायतनामा को पढ़कर समझकर संजय अरोरा ने बताया कि दिनाँक 20.10.2021 को राजीव नगर घाट पर मिली अज्ञात बुजुर्ग महिला के शव की शक्ल सूरत और पहने हुए कपड़े मेरी बुआ जी श्रीमती राममूर्ति देवी पत्नी स्वर्गीय श्री मदन लाल निवासी देवपुरा, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार से मिलती है। जो दिनाँक 16.01.2021 को सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गयी थी।
जो अभी तक वापस नहीं आयी है। जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार में दिनाँक 19.10.2021 को दर्ज की गयी थी। बबली ने भी बताया कि में माता को खाना आदि खिलाती थी और में इनकी देखभाल काफी समय से करती थी, इसलिए में उनको पहचानती थी। ये मृत बुजुर्ग महिला ही राममूर्ति देवी माता जी है। हम इनकी शिनाख्त करते है। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की गई। जिसके लिए परिजनों द्वारा नम आंखों से भाबुक होकर उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए अपने गंतव्य को रवाना हुए।
यह भी पढ़ें - तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बाप-बेटे को मारी टक्कर, पिता की मौत

