उत्तर नारी डेस्क
दीपावली की रात आज कोटद्वार में एक दुखद घटना घटित हुई है जहां शहर के तड़ियाल चौक धनीष फार्म के पास स्थित बावर्ची होटल में देर रात आग लग गई। बता दें, होटल मालिक ने कुछ ही दिन पहले ये होटल दूसरी जगह शिफ्ट किया था। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि ये पटाखे की चिंगारी से आग लगनी शुरू हुई जो देखते ही देखते विकराल रूप में बदल गई और रेस्टोरेंट में आग लग गई।
बताते चले, कि बावर्ची रेस्टोरेंट के मालिक महेश कोटनाला एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है, जिन्होंने पूरे कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को बेस हॉस्पिटल के बाहर निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई थी। इस घटना के बाद सिर्फ होटल मालिक ही नहीं आम जनता में भी दुख का माहौल है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया आग पर काबू पाने पर लगी है, साथ ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद।
कोटद्वार डिपो की बस को कार ने मारी जोरदार टक्कर
कोटद्वार से आज सुबह रवाना हुई एक बस का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि कोड़िया पार करते ही नजीबाबाद की तरफ से आ रही एक कार ने कोटद्वार डिपो की बस को जोरदार टक्कर मार दी। जिस में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तों वहीं बस को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि बस में सवार यात्री सुरक्षित रहे, जिसके बाद कोटद्वार रोडवेज से दूसरी बस रवाना की गई।
इस संबंध में बिजनौर पुलिस अनुसार, बस नंबर UK07PA2885 कोटद्वार से रामनगर की ओर जा रही थी। जबकि कार नंबर DL10CE6329 दिल्ली से कोटद्वार की ओर आ रही थी। इसी बीच कोड़िया के पास दोनों वाहनों में सीधी टक्कर हो गई। जिसके बाद कार सवार घायलों को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसे में कार चालक जितेंद्र कुमार निवासी सतना, पौड़ी गढ़वाल और गगन सिंह निवासी पटेल नगर, औरैया गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही जाफराबाद चौकी प्रभारी मनवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
इस मामले में कोटद्वार रोडवेज ARM अनुराग पुरोहित ने बताया कि ये घटना आज रविवार सुबह करीब 7 बजे की है, जब कोटद्वार से रामनगर के लिए रोडवेज बस रवाना हुई। इस दौरान कौड़ियां चेकपोस्ट पार करते ही एक कार अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। जिसमें बस सवार सभी यात्री सुरक्षित है और दूसरी बस रवाना की गई है।
पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर खेतों में जा गिरा, मचा हड़कंप
टिहरी के सिया गांव से खबर सामने आयी है। जहां फिलिंग स्टेशन से पेट्रोल फुल भरा टैंक लगभग 50 मीटर खेतों में जा गिरा। गनीमत यह रही कि इस घटना से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
आपको बता दें, कि वाहन संख्या यूके- 17 सीए 4647 टैंकर सुबह लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर जैसे वाहन चालक लाखन द्वारा पेट्रोल व डीजल से भरे टैंकर को खाली करने के लिए वाहन को स्टार्ट किया और लॉक खोलने के लिए नीचे उतरा वैसे ही 12 हजार लीटर पेट्रोल व डीजल से भरा टैंकर सड़क से होकर खेतों में जा गिरा। यदि खेत ना होते तो टैंकर और ज्यादा गहरी खाई में जाता जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। हांलांकि टैंक ब्लास्ट होने से बच गया क्योंकि पेट्रोल अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ है।
वाहन चालक ने बताया कि टैंकर से धीरे धीरे पेट्रोल का रिसाव हो रहा था जिसे कपड़ा बांधकर रोक दिया गया है साथ ही दूसरे टैंकर पहुंचते ही पंप के सहारे पेट्रोल को खाली किया गया। फिलहाल कैम्पटी पुलिस द्वारा कैम्पटी बाजार व आसपास क्षेत्र में पटाखे राकेट फोड़ने पर रोक लगाई है साथ ही टैंकर के आस पास जाने से सभी को मना किया गया क्योंकि जब तक पूरा पेट्रोल से भरा टैंकर खाली नहीं हो जाये तब तक खतरा बना है।