Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : स्कूल-कॉलेज के बच्चों तक पहुँचने से पहले नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 50 लाख की स्मैक हुई बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जनपद पौड़ी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस एवं सीआईयू टीम द्वारा थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान लगातार वाहन चेकिंग, गश्त एवं संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी की जा रही थी। इसी क्रम में, बी.ई.एल रोड, कोटद्वार पर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति मोहित निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) को रोका गया। उसके कब्जे से 172.81 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


पूछताछ का विवरण:

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली का निवासी है और बरेली में स्मैक बेचने का काम करता है, त्यौहारी सीजन में अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से वह आज कोटद्वार कोर्ट में अपनी एक तारीख में आया था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्कूल-कॉलेज के छात्रों और फैक्ट्री कर्मचारियों को बेचने की योजना बनाई थी। यह काम वह लंबे समय से कर रहा था।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

मोहित (उम्र 28 वर्ष) पुत्र पूरनलाल, निवासी-16 गंगापुर चौराहा, सहमत गंज, थाना- बारादरी, जिला- बरेली, उत्तर प्रदेश। 


पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0-260/25, धारा- 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट


बरामदगी का विवरण

172.81  ग्राम अवैध (कीमत लगभग 50 लाख रूपये)


आपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0- 206/23,धारा- 8/21/29 एन.डी.पी.एस एक्ट, थाना- कोटद्वार



कोटद्वार : शराब पीकर वाहन चलाने वाले 09 चालकों के वाहन सीज़

जनपद पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 09 चालकों (कोटद्वार-06, लक्ष्मणझूला-01, यातायात कोटद्वार-02) के वाहन मौके पर सीज़ कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 95 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान कर सख्त कार्यवाही की गई।पौड़ी पुलिस द्वारा ऐसे अभियान प्रतिदिन जारी रखे जाएंगे, ताकि सड़क सुरक्षा एवं यातायात अनुशासन को सुनिश्चित किया जा सके।



देहरादून : सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वाले 8 गिरफ्तार


एसएसपी देहरादून के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर पुलिस ने आठ छात्रों को गिरफ्तार किया है। सभी छात्र एक निजी शिक्षण संस्थान के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि बिधौली क्षेत्र में कुछ युवक सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि कुछ युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे और अधिक आक्रोशित होकर शोरगुल करने लगे। इस पर पुलिस ने सभी आठ युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया।

थाने में सभी छात्रों के परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की गई। साथ ही संबंधित शिक्षण संस्थान को छात्रों के आचरण की जानकारी देते हुए रिपोर्ट भेजी गई।

गिरफ्तार छात्रों में वंश राज (नोएडा), शौर्य सिंह (गाजियाबाद), शुभम सिंह (उधमसिंह नगर), सुशांत चौधरी (हरिद्वार), वत्स सैनी (रूड़की), हर्ष कुमार (सिरसा, हरियाणा), हरमन सिंह (पानीपत, हरियाणा) और हर्षित चौधरी (दिल्ली) शामिल हैं।

एसएसपी देहरादून ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Comments