Uttarnari header

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो माह बाद होनी थी शादी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला ऊधमसिंह नगर के का है। जहां, बिंदुखत्ता के वीआईपी गेट घोड़ानाला खेल मैदान के पास के रहने वाली युवती ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वहीं, युवती को फंदे से झूलता देख परिजनों के होश उड़ गए। आत्महत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार, मृतका प्रिया (19 वर्ष) पुत्री स्वर्गीय श्याम सिंह का सोमवार को रात करीब 11 बजे घर की छत पर पंखे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ। मृतका के दीदी व जीजा की सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। वहीं, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मृतका प्रिया के पिता की तीन माह पूर्व मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह अपनी दीदी रेनू और जीजा संजू शर्मा के साथ में रहती थी। युवती का दो माह बाद पास के कालोनी में रहने वाले रितेश से विवाह होने वाला था। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से किया दुष्कर्म फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल


Comments