Uttarnari header

नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से किया दुष्कर्म फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां, किच्छा में एक युवक ने नौकरी का झांसा देकर युवती को अपने जाल में फंसा कर पहले युवती से दोस्ती की और फिर एक दिन मौके का फायदा उठा युवती की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। युवक ने बेहोशी की हालत में युवती के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना ली और उसके बाद युवती को ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता के शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज हो गया है।

पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि, नवंबर माह में फेसबुक पर उसकी एक महिला के साथ दोस्ती हुई थी और कुछ समय की दोस्ती के बाद नौकरी के लिए शानू गोस्वामी निवासी किच्छा से परिचय कराया। चूंकि युवती को नौकरी की जरूरत थी तो वह आरोपित से मिलने भी गई। मिलने जुलने का ये सिलसिला लगातार चलता गया। वहीं, अप्रैल 2021 में शानू उसके घर पर आया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बहाने से उसे पिला दिया। बेहोशी की हालात में आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो व फोटो खींच लीं। युवती को होश आया तो आरोपी युवक उसे वीडियो दिखाकर धमकाने लगा और लगातार उसका शोषण करने लगा। जब युवती ने कानून की मदद लेने की बात कही तो आरोपित ने शादी का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें - पत्नी ने अपने ही पति की काटी गर्दन, सिर हाथ में पकड़ पहुंची थाने


Comments