उत्तर नारी डेस्क
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। जहां उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कई परीक्षाओं की तीथि घोषित कर दी है। जिसमें पुलिस से लेकर पटवारी और लेखपाल की परीक्षाओं की तिथि प्रस्तावित है।
आपको बता दें इस वर्ष के अंत तक 5300 रिक्त पदों के लिए 20 भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। लिखित परीक्षा के बाद इन पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा, टंकण परीक्षा एवं आशुलेखन आदि परीक्षा सितंबर 2023 तक संपन्न करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। उन्होंने बताया कि आयोग आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यमों से परीक्षाओं का आयोजन करेगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में अधिक से अधिक परीक्षाएं आनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएं, इसके लिए नए कंप्यूटर केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
यह है परीक्षा कार्यक्रम:-
माह जून 2022: वाहन चालक, डिस्पेचर, विद्युत अनुदेशक, कार्यशाला अनुदेशक, डीजल मैकेनिक व मत्स्य निरीक्षक
माह जुलाई 2022: मानचित्रकार, प्रारूपकार, सर्वेयर,वन आरक्षी, पुलिस दूरसंचार विभाग में मुख्य आरक्षी
माह अगस्त 2022: राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक,सहायक विकास अधिकारी,गन्ना पर्यवेक्षक,बागान पर्यवेक्षक, अनुश्रवण सहायक व प्रयोगशाला सहायक
माह सितंबर 2022: बंदीरक्षक, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, पुलिस आरक्षी
माह अक्टूबर 2022: पुलिस निरीक्षक व अवर अभियंता
माह नवंबर 2022: अन्वेषक कम संगणक, सांख्यिकी सहायक, राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी, लेखपाल
यह भी पढ़ें - भगवान रुद्रनाथ मंदिर के टूटे मिले कपाट, चोरी की आशंका