Uttarnari header

uttarnari

तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड हवलदार को मारी टक्कर, हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में अब एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें आज रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 45 वर्षीय रिटायर हवलदार बलवंत सिंह को एक कार ने टक्कर मार मौत के घाट उतार दिया है। यह हादसे की जानकारी मिलते ही स्वजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। 

जानकारी अनुसार पीपलपोखरा मुखानी निवासी 45 वर्षीय बलवंत सिंह धामी पुत्र गुमान सिंह धामी रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जहां वापसी के दौरान चार मंजिल मुखानी के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद वह वहां काफी देर तक सड़क पर बेसुध ही पड़े रहे। जिसकी सूचना के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। रिटायर्ड हवलदार की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं इस संबंध में मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि कार चालक फरार है जिस की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया मृतक के दो बच्चे हैं। जो दो साल पहले ही हवलदार पद से रिटायर्ड हुए थे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में नहीं थम रहा गुलदार का आंतक, 7 साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार

Comments