Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में नहीं थम रहा गुलदार का आतंक, 7 साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार ने इंसानी बस्तियों में किसी को शिकार बना रहा हो। इस बीच टिहरी जिले के घनसाली के अखोड़ी गांव में 7 वर्षीय बालक को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। गुलदार बच्चे को घर से उठा ले गया। बच्चे का शव गांव से कुछ दूर जंगल में मिला। कई जगहों पर गुलदार आदमखोर हो गए हैं। इसका ताजा उदाहरण टिहरी जिले में देखने को मिला। 

बता दें, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है मासूम बच्चे के घर में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने की शूटर बुलाकर गुलदार को मारने की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें - गंगा स्नान के दौरान बहकर आया युवक का शव, मचा हड़कंप


Comments