Uttarnari header

कोटद्वार : AHTU टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं व स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जा रहा जागरूक

उत्तर नारी डेस्क 

AHTU टीम द्वारा दिनांक 27.04.2022 को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत आमसौड तहसील/थाना कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत एवं राजकीय कन्या विद्यालय कोटद्वार बच्चों को एकत्रित कर उन्हे बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, मानव तस्कारी, भिक्षावृति, बालश्रम, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व आपतकालीन नम्बर डायल-112, साइबर टोल फ्री नम्बर-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। 

साथ ही उन्हें पुलिस सहायता न0- 112 एवं उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बनाये गये गौरा शक्ति ऐप, पब्लिक आई ऐप तथा ट्रैफिक आई एप के बारें मे जानकारी देते हुए उनके संचालन के बारे जागरूक कर किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अराजक तत्वों का पता लगाने के लिए गोखले मार्ग पर चलाया जा रहा सत्यापन अभियान

Comments