Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अग्निशमन कार्मिकों द्वारा छात्र/छात्राओं को दी गयी अग्नि सुरक्षा एवं आपदाओं के सम्बन्ध में जानकारी

उत्तर नारी डेस्क 

आज दिनांक 25.04.2022 को राजकीय पॉलिटेक्निक कोटद्वार में अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत छात्र/छात्राओं को अग्नि सुरक्षा एवं आपदाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। आपद से निपटने की कला भी जानना बच्चों के लिए जरूरी है ताकि जरूरत पड़ने पर बच्चे न सिर्फ उससे बचाव कर सकें बल्कि उस आपदा पर काबू भी पा लें। इसी उद्देश्य को लेकर आज आग से बचाव को लेकर अग्निशमन कर्मियो द्वारा एक विशेष डेमो का आयोजन किया गया।

इस डेमो में छात्र छात्राओं को आग से सावधानी, बचाव के साथ-साथ आग लगने पर उससे निपटने के गुण सिखाए गए। जिसमें किसी भी आपदा के लिए क्या क्या तैयारी करनी है आपदा के समय क्या करना है तथा आपदा के बाद हमारी क्या कार्यवाही होगी, इस संबंध में बताया गया इसके पश्चात कॉलेज मे लगे फायर एक्सटिंग्यूशर को चलाने की विधि, कम्बल, रस्सी डडों के स्ट्रेचर बनाना तथा केज्वल्टी को ले जाने, रेस्क्यू के समय गाठों को लगाने के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। 

इनके अलावा आपदा के समया छात्र-छात्राओं की सहभागिता के बारे में भी बताया गया, एवं समस्त स्टॉफ, छात्र/छात्राओं के सामने आग को लगाकर उसे फायर एक्सटिंग्यूशर से कैसे आग बुझायी जायेगी के संबंध में जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें - ड्राइवर को झपकी आने से कार पेड़ से जा टकराई, डॉक्टर की मौत

Comments