उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा स्पीकर, कोटद्वार विधानसभा विधायक ऋतु खंडूड़ी और कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान बैठक में कोटद्वार विधानसभा में कंडी रोड के अंतर्गत पड़ने वाले लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की गई। साथ ही 11 किलोमीटर लंबे लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग के निर्माण के लिए त्वरित कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया और वन विभाग के अधिकारियों को चिल्लरखाल-लालढांग से आवागमन करने वाले लोकल वाहनों को टोल टैक्स में छूट देने को कहा गया। वहीं कौशल विकास विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ कौशल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गयी। जहां मुख्यतौर पर कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में कौशल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में उत्तराखण्ड विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में कौशल के क्षेत्र में युवाओं को दी जाने वाली ट्रेनिंग एवं कोर्सों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं बनाएं, जिससे युवाओं को लाभ मिले। साथ ही योजना बनाते समय भौगोलिक परिस्थितियों का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कौशल विकास द्वारा रोजगार के नये अवसर पैदा करने के लिए नौजवानों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार कुशल बनाकर रोजगार मुहैया कराया जाना आवश्यक है। शिक्षा के साथ युवाओं के हुनर को निखारना बेहद जरूरी है।
साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभाग के अधिकारी राज्य के औद्योगिक संस्थाओं से संपर्क करें एवं ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार राज्य में ही उपलब्ध करवाएं।
यह भी पढ़ें - जंगल में लगी भीषण आग, फायर यूनिट ने बुझाई